28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति समीक्षा

पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ पहुंचाने का निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ पहुंचाने का निर्देश सुपौल. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय आवास योजना से संबंधित कर्मी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शेष बचे सभी योग्य लाभुकों का शीघ्र निबंधन कर स्वीकृति की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवास लाभुकों को प्रथम किस्त की सहायता राशि का हस्तांतरण यथाशीघ्र किया जाए और जिन लाभुकों को प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है, उनका आवास निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित चरणों में द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए आवश्यक कार्रवाई समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आवास पूर्णता के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य में गति लाई जाए. कम प्रगति वाले ग्राम पंचायतों की पहचान कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं गहन अनुश्रवण करें और अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान आवास एप 2024 के माध्यम से किए जा रहे सर्वेक्षण की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र परिवार इस प्रक्रिया से वंचित न रहे तथा किसी अयोग्य परिवार का चयन न हो. सर्वेक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel