सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने रविवार को वीरपुर स्थित कोसी बराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य बराज की वर्तमान स्थिति का आकलन करना एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना था. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बराज की सुरक्षा व्यवस्था, जलस्तर की स्थिति और तटबंधों की मजबूती का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने, निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आवश्यक संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है, इसलिए सभी विभाग सतर्कता के साथ कार्य करें. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

