निर्मली. डॉ अंबेडकर कल्याण छात्रावास का रविवार को जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रावास की साफ-सफाई, आवासीय व्यवस्था, भोजन, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली. उन्होंने छात्रावास अधीक्षक राजीव कुमार व संबंधित कर्मियों को आवश्यक सुधार और व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही छात्रावास में रहने वाले छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

