सुपौल. जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (14 से 18 दिसंबर 2025) के सफल संचालन को लेकर जिला टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम सहित डब्लूएचओ, यूनिसेफ, वीसीसीएम, जेएसआई एवं वाधवानी फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि तथा सभी प्रखंडों से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिलाधिकारी ने अभियान के सुचारू संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया, ताकि अभियान के दौरान हर स्तर पर सघन निगरानी सुनिश्चित की जा सके. बैठक में निर्देश दिया गया कि उच्च जोखिम क्षेत्रों (एचआरए) एवं बांध के अंदर रहने वाले किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित न रहने दिया जाए. इन क्षेत्रों में टीकाकरण टीमों को विशेष रणनीति के साथ काम करने का आदेश दिया गया. जीविका समूहों एवं पंचायत प्रतिनिधियों (पीआरआई) से अपेक्षा की गई कि वे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित करने में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग प्रदान करें, ताकि जिले में 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित हो सके. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील कार्य है, इसलिए सभी विभागीय और सहायक संस्थाएं समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

