22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंधों में जहां भी कमजोरी दिखे, तत्काल मरम्मत करायें : डीएम

जिलाधिकारी सावन कुमार ने रविवार को जिले के प्रमुख तटबंधों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने तटबंधों का किया निरीक्षण

सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार ने रविवार को जिले के प्रमुख तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बांधों की सुरक्षा व्यवस्था, जलस्तर की स्थिति और आपातकालीन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंधों की मजबूती हर हाल में सुनिश्चित की जाए तथा जहां कहीं भी कमजोरियां पाई जाएं, उनकी तत्काल मरम्मत करायी जाए. साथ ही, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी पूर्ण रखने को कहा. जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी प्रखंड कार्यालय या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के चलते नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए सभी नागरिक सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel