13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी कॉलोनी के 10 क्वाटर को खाली करने का निर्देश

क्वाटर खाली नहीं करने पर होगी कार्रवाई

– क्वाटर खाली नहीं करने पर होगी कार्रवाई वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 और 03 में स्थित कोसी कॉलोनी में करीब 10 सरकारी क्वाटर को अवर प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से खाली करने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व भी उक्त आवास को खाली करने का निर्देश दिया गया था, जिसकी समय सीमा समाप्त हो गई है. कोसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या ई 11, 12, 15, 17, 21, 44 व 46 के साथ साथ डब्लूडी 01, 02 और एचजी 02 शामिल हैं. जानकारी देते हुए शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पाण्डेय ने बताया कि उक्त सभी सरकारी आवास को लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. जिसे खाली कराने को लेकर पूर्व में भी सूचना दी जा चुकी है. लेकिन अब तक इसे खाली नहीं किया गया. बताया कि यह अंतिम सूचना है. सूचना में 03 अप्रैल तक उक्त सभी आवास को खाली करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि आवास खाली नहीं होने की दिशा में विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 04 अप्रैल को दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर उक्त आवास को खाली कराकर आवास में रखें गए सभी सामान को जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही आवास की संरचना में किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ किये जाने का दोषी पाए जाने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. जानकारी अनुसार कोसी योजना के कौशिकी भवन और फिजिकल मॉडलिंग सेंटर में लगभग पांच दर्जन से अधिक इंजीनियर की बहाली की गई है. जिसके आवास को लेकर विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel