त्रिवेणीगंज. डीआईजी मनोज कुमार ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के कार्यालय का निरीक्षण किया. इससे पहले डीआईजी के आगमन पर अनुमंडल परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एसपी शैशव यादव, एसडीपीओ विपिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत आदि मौजूद थे. इस दौरान अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कार्यालय में संधारित विभिन्न इंडेक्स, पंजियों, अभिलेखों आदि का अवलोकन किया गया. लंबित कांडों की समीक्षा की गयी व शीघ्र निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि अभी पूरे जिले में डीजे को नियंत्रित रखा गया है. सभी डीजे वालों की सूची बनाई गई है. उनके साथ बैठक की गई है. जब भी वह प्रयोग करेंगे पुलिस की अनुमति से ही करेंगे. अन्यथा उसे जब्त किया जाएगा. साथ ही उसे छोड़ा नहीं जाएगा. कहा कि नशे सौदागर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ट्रैफिक की समस्याओं के संबंध में पूछे जाने पर डीआईजी ने कहा कि जिले में ट्रैफिक थाना खुल गया है. उसके लिए हमलोग जमीन भी चिन्हित कर रहें है. जल्द ही बिल्डिंग भी दिखाई पड़ेगा. वर्तमान में सुपौल शहर के अलावे पिपरा में ट्रैफिक पुलिस है. शीघ्र ही त्रिवेणीगंज में ट्रैफिक पुलिस दिखेगी. ऐसा निर्देश दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है