सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भपटियाही में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद ने छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि 16 सितंबर से 19 सितंबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाना है. 16 सितंबर को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल का टैबलेट खिलाया जा रहा है. जो बच्चे किसी कारण बस आज छूट जाएंगे. उन्हें 29 सितंबर को ””माप- अप डे”” के तहत दवा दी जाएगी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, सुशील कुमार सिंह, जय कृष्ण कुमार,सरिता झा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

