– 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता को लेकर हुई बैठक – सुलहनीय मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी कराने का निर्देश सुपौल. कोर्ट परिसर में मंगलवार को लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनंत सिंह ने की. बैठक में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सुलहनीय मामलों की पहचान कर संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी कराएं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अफजल आलम ने बताया कि प्रत्येक न्यायालय में पीएलवी को नोटिस तैयार करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गजनफर हैदर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद प्रसाद सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

