निर्मली शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को निर्मली और आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा के दर्शन और खोइछा भराई के लिए कतारबद्ध नजर आए. महाष्टमी को मां दुर्गा की आठवीं शक्ति, माता महागौरी की उपासना के लिए विशेष महत्व प्राप्त है. इसी अवसर पर कन्या पूजन का भी आयोजन किया गया. नगर पंचायत निर्मली स्थित बड़ी दुर्गा स्थान सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने नारियल, चुनरी, धूप-दीप और अगरबत्ती के साथ माता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान बच्चों और युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों ने पंडाल परिसरों में बांस-बल्ली लगाकर कतारबद्ध प्रवेश की व्यवस्था की थी. बावजूद इसके, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती रही. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में दशहरा पर्व शांति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. चुनावी माहौल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंह और डीएसपी राजु रंजन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. एसडीएम ने बताया कि पूजा स्थल पर महिला कांस्टेबल समेत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा कर सकें. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्सव मनाएं. इस अवसर पर पूजा समितियों की ओर से भव्य पंडाल, आकर्षक लाइटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

