छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में नवरात्रा की धूम मची है. सोमवार को मंदिर का पट खुलते ही भगवती का दरबार सजने लगा. हर तरफ श्रद्धालुओ के बीच माताभक्ति व उल्लास का माहौल बना हुआ है. दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों पर माताभक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. हर कोई माताभक्त जगत जननी मईया से जीवन में सुख समृद्धि व शांति के लिए अपनी अर्जी लगाने में जुटे हैं. सोमवार पूर्वाहन बेलतोरी की रश्म अदागई के उपरांत रात्रिकाल निशा पूजा का आयोजन हुआ. पंडित कुलानंद झा के सानिध्य में सभी रस्मों के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन कार्य संपन्न हो रहा है. मंगलवार को महाअष्टमी के दिन सुबह सवेरे से ही मंदिर में पूजन के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ जुटने लगी. भीड में शामिल नवरात्रा के दौरान उपवास रहने वाले तथा महाअष्टमी के दिन उपवास रहने वाले भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की. मुख्यालय बाजार के अलावे महद्दीपुर बाजार, चुन्नी, डहरिया, लालगंज तिलाठी, परियाही, मकुरजा हाट, लालपुर, परियाही, गिरिधरपट्टी सहित कई स्थानों पर दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. भव्य पांडाल में स्थापित देवी दुर्गा सहित मनमोहक अन्य प्रतिमायें आस्था व आकर्षक का बना हुआ है. कई जगहों पर मेला का आयोजन है और रात्रिकाल मैया जागरण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी है. मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार एवं बुधवार की रात सम्राट मैया जागरण मधेपुरा के कलाकारों द्वारा भक्ति गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी. इधर 10 दिवसीय आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस तत्पर बनी हुई है. चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती है. अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन के अधिकारी व पदाधिकारी इलाके में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. शांति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार की रात डीएम व एसपी भी छातापुर पहुंचे थे. थाना पर करीब आधे घंटे तक रूके अधिकारी द्वय ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे इसके लिए किये गए इंतजामात से अवगत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

