– वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी संजीव मिश्रा द्वारा किया गया आयोजन छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया. महद्दीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित इफ्तार में श्री मिश्रा ने भारी तादाद में शामिल हुए रोजेदारों का टोपी पहनाकर इस्तकबाल किया. निर्धारित समय पर अजान के बाद लोगों ने शरबत और खजुर से इफ्तार की शुरुआत की और लजीज व स्वादिष्ट व्ययंजनों का लुफ्त उठाया. इस दौरान आयोजन स्थल पर जुटी सैकड़ों की भीड़ से रौनक बनी रही. हिंदुओं की अच्छी खासी मौजूदगी से स्थल पर सामाजिक सद्भाव का मंजर दिख रहा था. इफ्तार में जनप्रतिनिधि, गणमान्य, प्रबुद्धजन एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग पहुंचे. महागठबंधन के घटक दल वीआईपी सहित राजद व कांग्रेस के अलावे भाजपा व जदयू के भी कई नेताओं की मौजूदगी देखी गई. इस मौके पर संजीव मिश्रा ने कहा कि माह ए रमजान के अंतिम जुमे के दिन का खासा महत्व है. लिहाजा उन्होंने अनेकता में एकता, आपसी भाईचारे और समाज में सद्भाव को और मजबूती देने के लिए इफ्तार का आयोजन किया. सभी समुदाय व पार्टी के लोगों ने इसमें शरीक होकर उनके प्रयास को नैतिक समर्थन दिया है. इसके लिए वे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि वीआईपी सभी वर्गों के साथ हमेशा खड़ी रहती है. हमारा उद्देश्य सिर्फ इफ्तार का आयोजन करना नहीं बल्कि समाज में लोगों के बीच प्रेम, सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है. वे आगे भी इसी तरह से सामाजिक सद्भाव से जुडे़ प्रयासों में योगदान देते रहेंगे. श्री मिश्रा ने लोगों को ईद पर्व की अग्रिम बधाई और मुबारकबाद देते सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. वहीं मौजूद गणमान्य व प्रबुद्धजनों ने सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने हेतु संजीव मिश्रा के इस प्रयास की प्रशंसा की. इफ्तार में अकिल अहमद, नागेश्वर भुस्कूलिया, मो हसन अंसारी, जहूर आलम, मो शौकत, मोती अहमद, प्रमोद कुमार यादव, लालू जी, मजहरूल हक, जनीफ खान, मो मुस्तफा, मदन श्रीवास्तव, उमेश सहनी, विकास कुमार, विनय कुमार मंडल, हरिशंकर यादव, रूपेश वर्मा, राजू खान, अरविंद शर्मा, मिन्हाज सरवर, गुलाम सरवर, एजाजूल खान, बबलू कुसियैत, हरेराम चौधरी, चंद्रदेव पासवान, आफताब आलम, शेख जईम, पंकज भुस्कूलिया, जाबिर खान, ललित भुस्कूलिया, शेख तालिब, इंतेखाब खान मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है