सरायगढ़. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य पद पर सुपौल कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ रमेश प्रसाद यादव और डॉक्टर विश्वनाथ सराफा को मनोनीत किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भपटियाही बाजार में फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं मनोनीत दोनों व्यक्ति को बधाई दिया है. बधाई देनेवालों में जिला अध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण मेहता, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे, पवन कुमार सिंह, सतीश कुमार पांडे, रमेश कुमार मुखिया, छोटू कुमार विजय सिंह, मोतीराम, सावित्री देवी, रविंद्र कुमार यादव, प्रकाश कुमार, सुदेश्वर प्रसाद यादव, सूर्य नारायण राम आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

