प्रतापगंज 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सोमवार को स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. चिलौनी उत्तर पंचायत के मिडिल स्कूल मझौआ से निकली रैली पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने और प्रखंड को पोलियो मुक्त करने के लिए जागरूक किया. भ्रमण के दौरान बच्चे एक बुंद दवा पोलियो हवा और प्रखंड को पोलियो मुक्त बनाना है टीका जरूर लगाना है आदि नारे लगा रहे थे. युनिसेफ के बीएमसी अरविंद कुमार झा ने बताया कि 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 16 सुपरवाइजर के नेतृत्व में 46 टीम का गठन किया गया है. साथ सात ट्रांजिट टीम भी गठित की गई है. रैली में शिक्षक अरविदं राम, नसीब लाल साह, हेमंत कुमार, सुनीता कुमारी, पल्लवी कुमारी आदि शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

