12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा की बहाली में तीन महिला अभ्यर्थियों ने सीएचसी प्रभारी पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

24 अगस्त 2025 को मुखिया व उप मुखिया को जारी किया गया था पत्र

छातापुर. प्रखंड के जीवछपुर पंचायत की तीन आशा महिला अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में सीएचसी प्रभारी पर आशा कार्यकर्ता की बहाली में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है. आवेदिका वार्ड संख्या 14 निवासी सुलेखा देवी, बिमला देवी व वार्ड संख्या 15 की सविता देवी ने बीडीओ से सीएचसी प्रभारी को चयन पत्र निर्गत करने के लिए आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया है. वहीं आवेदन में प्रसंगवश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अलग अलग तिथियों में निर्गत पत्रांक 624, 625 एवं 635 को संलग्न किया गया है. जिसमें आमसभा कराने की जानकारी दी गई है. आवेदन पत्र के अनुसार सुलेखा देवी वार्ड संख्या 09 में केंद्र संख्या 53, सविता देवी वार्ड संख्या 15 में केंद्र संख्या 240 तथा बिमला देवी वार्ड संख्या 14 में केंद्र संख्या 55 के लिए आशा चयन की अभ्यर्थी हैं. बताया है कि बीते 17 एवं 18 मई को तीनों ही केंद्रों पर आशा की बहाली के लिए वार्ड सभा हुई थी. स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में हुई वार्ड सभा में सीएचसी प्रभारी, बीएचएम एवं बीसीएम भी शामिल हुए. तीनों अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सीएचसी प्रभारी ने कहा कि 15 से 20 दिन तक में चयन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. जिसके बाद प्रभारी सभी रजिस्टर व कागजात अपने साथ ले गये. फिर सीएचसी से लेकर जिला के नाम पर खर्च के एवज में बीएचएम व बीसीएम के माध्यम से 50-50 हजार रुपये लिया गया. चयन पत्र निर्गत करने में टाल-मटोल कर पुनः एक लाख रुपये मांगे गये. नहीं देने पर सीएचसी प्रभारी ने अलग-अलग तिथियों में पत्र भेजकर वार्ड सभा पुनः कराने की सूचना जारी कर दिया. इस बाबत बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आलोक में सीएचसी प्रभारी से जवाब मांगा गया है. 24 अगस्त 2025 को मुखिया व उप मुखिया को जारी किया गया था पत्र आवेदन में जिस पत्रांक के प्रसंग का उल्लेख है वह 24 अगस्त 2025 को जारी किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के मुखिया एवं उप मुखिया को प्रेषित है. जिसमें वार्ड संख्या 08, 09, 14 एवं 15 में आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए आमसभा आयोजित करने तथा तिथि निर्धारित कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का अनुरोध किया गया है. ताकि चयन समिति का गठित कर चयन प्रक्रिया नियमानुसार पूर्ण किया जा सके. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस संदर्भ में प्रभारी डॉ नवीन कुमार ने शिकायतकर्ताओं के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि मुखिया एवं तीनों शिकायतकर्ता चयन पत्र निर्गत करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. बिना आमसभा के चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है. दबाव के संदर्भ में उन्होंने जिला प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया था. जल्द ही वार्ड सभा के माध्यम से चारों वार्ड में चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel