करजाईन. हरिराहा पंचायत में कार्तिक पूजनोत्सव पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को कथा स्थल पर भगवान श्रीराम जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाया गया. कथा वाचक संत हरिदास जी महाराज ने जब प्रभु श्रीराम के अवतार की कथा का वर्णन किया तो वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. कथा वाचक ने कहा कि जब अधर्म बढ़ा और रावण जैसे राक्षसों ने धरती पर आतंक मचा रखा था तब देवताओं की प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ के यहां पुत्र रूप में अवतार लिया. जैसे ही उन्होंने भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी का संगीतमय वर्णन किया श्रद्धालु भक्ति भाव में झूम उठे. कथा पंडाल में भक्तों ने नृत्य और पुष्प वर्षा के साथ राम जन्म का उत्सव मनाया. मंच पर बाल रूप में प्रभु श्रीराम का आकर्षक झांकी सजाई गई थी. कथा में बड़ी संख्या में महिलाए., बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे. आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बैठने और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

