वीरपुर थाना परिसर में दीपावली व छठ पर्व को लेकर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि पूजा-पंडाल के निकट पटाखा नहीं जलाएं और किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं करें. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध है. मूर्ति विसर्जन से पहले पुलिस प्रशासन को सूचना निश्चित दें. इसका लाइसेंस भी लें. एसडीएम ने कहा कि इस साल पर्व आदर्श आचार संहिता के तहत है जिसको लेकर कानून के दायरे में रहकर पर्व मनाएं. सरकार द्वारा जो गाइडलाइन्स निर्धारित किए गए हैं उसका अनुपालन करें. पूर्व मुख्य पार्षद तनवीर आलम और अभय जैन ने नगर में साफ सफाई नियमित नहीं होने की बातों को प्रमुखता से उठाया. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सीओ हेमंत कुमार, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मो. अंसार, प्रेम गुप्ता, डॉ कौशल किशोर सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

