– निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही के पास एनएच 27 पर रविवार की घटना – एक बालक की बनी है गंभीर हालत, बाइक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही के पास एनएच 27 पर रविवार को तेज रफ्तार बाइक चालक ने तीन बालक को ठोकर मार दी. हादसे में दो बालक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि हरियाही निवासी अर्जुन मंडल का पुत्र सुमन कुमार (5), रामप्रसाद मंडल का पुत्र मनीष कुमार (7) और मयंक कुमार अपने घर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान तीनों बच्चे सड़क पार करने लगे. तभी तेज रफ्तार में जा रहे बाइक चालक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मनीष कुमार की घटना स्थल ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुमन कुमार और मयंक कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन दोनों घायलों को लेकर डीएमसीएच ले जा रहे थे. इसमें सुमन कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मयंक कुमार की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. उधर, घटना के बाद लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाल कर दिया. बताया जाता है कि बाइक चालक हरियाणा का रहने वाला है वह गोरखपुर से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

