10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी प्रेम व शांति के साथ मनाएं दीपावली व छठ

कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

कुनौली थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक पर्व में अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई कुनौली दीपावली और छठ पर्व को लेकर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने की. बैठक में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में दीपावली और छठ पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली और छठ उल्लास का पर्व है, इसे आपसी प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने सभी से प्रशासन को सहयोग करने और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की. बैठक में शराबबंदी, अशांति फैलाने वाले तत्वों पर नजर रखने पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसका शत-प्रतिशत पालन करना होगा. कहा कि किसी भी संवेदनशील मामले में पुलिस को जानकारी दें, जिसका नाम व जानकारी गुप्त रखा जाएगा. मौके पर मुखिया दिलीप रजक, मनोज सिंह, जीबछ मेहता, उप प्रमुख पिंटू मेहता, अनिता मेहता, चित नारायण यादव, शकील अहमद, दीपू साह, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता, सीताराम मुखिया, केदार शर्मा, ललित यादव, सुरेश वर्मन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel