रतनपुर. दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की. बैठक में दोनों पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गई. थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी छठ घाटों को चिन्हित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त है. पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

