– सदर थाना क्षेत्र के थलहा चौक के पास शुक्रवार देर रात की घटना – सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के थे सभी मृतक – पिपरा प्रखंड के जोल्हिनयां से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे सभी लोग सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के थलहा चौक के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सहरसा जिला के नवहट्टा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 निवासी इंतखाव (35), उनकी पत्नी साजिदा खातून (32) और पुत्री इकरा शेख (7) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि इंतखाव अपनी पत्नी, पुत्री सहित सात लोगों के साथ पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनियां में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. देर रात सभी लोग कार से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के थलहा चौक के पास अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए नहर में गिर गयी. घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल इंतखाव, उनकी पत्नी साजिदा खातून और पुत्री इकरा शेख को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं देर रात ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों के चिख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

