23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएस कॉलेज ने बीएनएमवी कॉलेज को 43 रनों से हराया

सुपौल के साहिल को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

– ललित नारायण मिश्रा स्मारक कॉलेज मैदान में खेला जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट – सुपौल के साहिल को दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीरपुर. ललित नारायण मिश्रा स्मारक कॉलेज मैदान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार को पहला मैच बीएसएस कॉलेज सुपौल और बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ के बीच खेला गया. इसमें बीएसएस कॉलेज की टीम ने बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ को 43 रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में एमएलटी कॉलेज सहरसा को 90 रनों से पराजित किया. पहले मैच के लिए सुपौल की टीम से साहिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं दूसरे मैच के लिए अभिनव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय के प्रधान सहायक बीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा और तीसरा मैच रविवार को खेला गया. दूसरे मैच के उद्घाटनकर्ता शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बबन पांडेय थे, जबकि तीसरे मैच के उद्घाटनकर्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार थे. दोनों ही अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया और अनुशासन में खेल खेलने की नसीहत दी. बताया कि टूर्नामेंट का चौथा मैच सोमवार को वीरपुर और सुपौल बीएसएस के बीच खेला जाना है. मैच में अंपायर दिनेश कुमार सिंह और पेंटर सिंह थे, वहीं थर्ड अंपायर के रूप में विकास कुमार थे. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा, दीपक झा, प्रमोद कुमार, निहारिका प्रजापति, अंकेश कुमार, ललन कुमार, राजीव रंजन, मोहित गुप्ता, वीरेंद्र पासवान, सुभाष राम, पंकज शर्मा, ललन, विकास कुमार, सत्यनारायण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel