– 21 अक्टूबर को पानी की तेज धारा में लापता हो गई थी बालिका – मंगलवार की शाम किसानों ने नदी में देखा बालिका का शव छातापुर. थाना क्षेत्र के शिवनी घाट के पास सुरसर नदी में डूब कर लापता हुई बालिका का शव घटना के 15 दिनों बाद बरामद कर लिया गया है. घटना स्थल से लगभग छह किमी दूर महम्मदगंज पंचायत के पास शव बरामद हुआ. मंगलवार की शाम किसानों ने शव को नदी में देखा और इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने शव की पहचान रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी मो शमशेर की पुत्री सोनी परवीन (12) के रूप में की. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि सोनी परवीन 21 अक्टूबर को अपने दो सहेलियों के साथ नदी से मिट्टी लाने गई था, जहां किनारे से मिट्टी निकालने के क्रम में तीनों किशोरी पानी की तेज बहाव के चपेट में आ गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर दो बालिका को बचा लिया, जबकि सोनी पानी की तेज धारा में बहकर लापता हो गई थी. अंचल प्रशासन की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा तीन दिनों तक नदी में लगातार खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था. सीओ राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना में यूडी केस दर्ज होने के बाद चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

