10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित राष्ट्र की राह में बिहार का भी हो सहयोग : नायब सिंह सैनी

मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय परिसर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय परिसर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. जदयू प्रत्याशी सोनम सरदार के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा और बिहार की धरती का गहरा रिश्ता रहा है. जहां हरियाणा में कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने समस्त मानव जाति के लिए गीता का संदेश दिया, वहीं बिहार की इस पवित्र भूमि पर माता सीता का जन्म हुआ है. जिस पवित्र भूमि पर मां सरस्वती नदी का प्रवाह होता है. वहीं इस पवित्र भूमि पर मां कोसी नदी का प्रवाह होता है. दोनों राज्यों की संस्कृति और मेहनत इस धरती से भरी हुई है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से बेटियों को सुरक्षित और सशक्त शिक्षित करने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बेटियों को साइकिल योजना के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाकर उसे सशक्त और मजबूत करने का काम किया है. कहा कि 2005 से पहले का इंडी गठबंधन का कैसा कार्यकाल था. वो जंगलराज वो गुंडाराज जिसमें युवाओं को शिक्षा नहीं थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए. प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे. इस विकसित राज्य में बिहार भी पीछे नहीं रहे. कहा कि 2005 से पहले बिहार में मात्र 6 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे, लेकिन आज बिहार के अंदर 15 मेडिकल है. 2005 से पहले बिहार में मात्र तीन इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करते थे. आज डबल इंजन की सरकार में बिहार में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. जहां हर वर्ष 14 हजार से अधिक बच्चे इंजीनियरिंग करके देश और प्रदेश के सेवा में जुटे हुए हैं. सभा उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, दिलेश्वर कामैत, विधायक रामविलास कामत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अमला सरदार आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव व मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel