Bihar News: सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 पर 25 वर्षीय युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मृतक की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर दो दुआनियां गांव निवासी दिलीप राम के पुत्र किशोर कुमार राम के रूप में हुई है. किशोर की शादी 16 अप्रैल को तय थी. बताया जाता है कि किशोर रोज की तरह रात करीब 10:30 बजे खाना खाकर अपने रिश्तेदार के घर सोने जा रहा था, तभी एनएच 27 पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
युवक की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहा था और एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान किशोर को कुचलते हुए निकल गया. घायल किशोर को पीएचसी प्रतापगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच 27 पर रखकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
भाई की शादी का कार्ड देने जा रहे युवक की ट्रक ने रौंदा
पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया चौक स्थित एनएच-727 पर बड़े भाई की शादी का कार्ड देने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरबत सेना निवासी मोहन राम के पुत्र आशु राम (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. बताया जाता है कि 24 अप्रैल को आशु के बड़े भाई की शादी है. इसको लेकर वह शादी का कार्ड बांटने के लिए सुगौली जा रहा था.
शादी की घर मातम में बदला
मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया चौक स्थित एनएच 727 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आशु की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलगीत हो रहे थे. वहां अब छोटे भाई की मौत से मातम पसर गया है. माता-पिता बदहवास हैं. भाई-बहन भी बिलख रहे हैं.