Bihar News: सरायगढ़ बिहार में एनडीए की सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है. सभी कार्यालय में बिना रिश्वत का कोई भी कार्य नहीं होता है. उक्त बातें राजद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को शोभा भवन होटल सरायगढ़ में निर्मली विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एकजुटता है. बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में मजबूती के साथ महागठबंधन के सभी दलों के सात चट्टानी एकता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जितने सहयोगी है, चट्टानी एकता और एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को परास्त करेंगे. हमारी एकता से एनडीए में घबराहट हो गई है. उन्होंने कहा कि एनडीए में बौखलाहट है. वे तरह तरह के भ्रम फैलाकर और हथकंडे अपनाकर सामाजिक स्तर पर विषमता फैला रही है. हमारी पार्टी में एकता है. आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौती स्वीकार करने के लिए पार्टी हर स्तर पर मजबूती से कार्य कर रही है. लोहिया, गांधी, जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब को अपनाकर कार्य कर रहे हैं. पूरे बिहारवासी की एक आवाज नई विचारधारा जुड़ने को है. 15 मई तक परिचर्चा के बाद संगठन को जिलास्तर पर विस्तार कर लिया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बीमारू मुख्यमंत्री है. उसके आड़ में बीजेपी सरकार चल रही है. उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और चुनाव के कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि राजद का जो वैचारिक आधार है. उसे जन-जन तक पहुंचना है. ताकि लालू प्रसाद यादव द्वारा सामाजिक न्याय, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को लेकर जो कार्य किया गया है. उसे विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना है. लालू जी के विचारधारा पर हम लोग चल रहे है. तेजस्वी यादव इस विचारधारा को आगे बढ़ा रहे है. मौके पर प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर, प्रो मो खालीद साहब, रोहित कुमार चौधरी, भूप नारायण यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहन यादव, विजय कुमार यादव, रौनक कुमार, महादेव यादव, सलीमा खातून, कुमारी मधु यादव, संतोष सरदार, विद्या भूषण, सोनी कुमारी, अनोज कुमार आर्य, रविंद्र कुमार चौधरी, रामनंदन यादव, मनोज यादव, सीताराम मंडल, सईदुर रहमान, रामसुंदर मुखिया, मुस्तफा राईन, संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है