15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: जानिए क्यों बिहार के 5 अपराधियों को एक साथ मिला आजीवन कारावास, क्या था पूरा मामला?

Bihar News: बिहार के सुपौल में कोर्ट ने एक साथ 5 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही सभी को आर्थिक दंड भी दिया है. मामला दो साल पुराना है. जानिए क्या है पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में न्यायालय ने एक साथ पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला करीब दो साल पुराना है, जिसमें सुपौल के एक पूर्व नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी रोहित कुमार मणि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीते दिन यानी मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह की अदालत ने इस हत्याकांड में शामिल पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10-10 हजार रुपये के अर्थदंड भी दिया है. यह मामला त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 580/22 और सत्र वाद संख्या 256/23 से संबंधित है. 

17 दिसंबर 2022 को हुआ था गोलीकांड

दरअसल, 17 दिसंबर 2022 को त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 से पार्षद पद के प्रत्याशी रोहित कुमार मणि पर उस समय गोली चलाई गई जब वह अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान 23 जनवरी 2023 को उनकी मृत्यु हो गई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोहित की पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत

हमले के बाद घायल रोहित कुमार मणि की पत्नी निधि कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए वार्ड नंबर 18 निवासी चिंटू सिंह उर्फ राजकुमार सिंह, रोशन पोद्दार, दीपक कुमार, नरहा वार्ड नंबर 16 निवासी मु. उजेर आलम उर्फ गुड्डू खन्ना और धीरज कुमार पर उनके पति पर हमला करने पर आरोप लगाया था. अब मामले में दोषी पाए जाने के बाद अदालत की तरफ से सभी पांच दोषियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 के तहत आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. अर्थदंड नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. साथ ही, चिंटू सिंह को 27 आर्म्स एक्ट के तहत चार साल का कारावास और पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी गई. अर्थदंड नहीं देने पर उसे तीन महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

ALSO READ: Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुए भगदड़ पर भड़के पप्पू यादव, कहा- आम लोगों को सुविधा क्यों नहीं?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel