13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायतों में जाकर सर्वेक्षण कार्य का बीडीओ ने लिया जायजा

इस दौरान मौजूद आवास सहायक व अन्य कर्मियों को सर्वे कार्य में भ्रष्टाचार से दूर रहने की फिर से हिदायत दी गई

– योग्य परिवारों से सर्वे सूची में नाम दर्ज कराने का किया आग्रह छातापुर. पीएम आवास योजना अंतर्गत योग्य परिवारों का आवास प्लस टू जीरो हेतु सर्वेक्षण कार्य अंतिम चरण में है. बीते फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू किया गया सर्वे कार्य की समय सीमा 31 मार्च को खत्म हो रहा है. बताया जाता है कि सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों की उदासीनता के कारण कुछ पंचायतों में सर्वेक्षित परिवारों का आंकड़ा लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है. अनुमानित लक्ष्य से पीछे रहने वाले ऐसे सर्वेकर्ताओं पर बीडीओ की नाराजगी सामने आई है. प्रखंड कार्यालय के अनुसार उदासीन आवास सहायक एवं सर्वेकर्ताओं से सर्वे का आंकड़ा निराशाजनक रहने पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. साथ ही शेष बचे पांच दिनों में कैंप मोड में योग्य परिवारों का सर्वेक्षण कर लक्ष्य प्राप्त करने की हिदायत भी दी गई है. इधर बुधवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने चरणें, जीवछपुर, डहरिया सहित विभिन्न पंचायतों में जाकर सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान बीडीओ कई योग्य परिवारों के घर गये और बिना किसी रिश्वत के सर्वे सूची में अपना नाम दर्ज कराने का आग्रह किया. इस दौरान मौजूद आवास सहायक व अन्य कर्मियों को सर्वे कार्य में भ्रष्टाचार से दूर रहने की फिर से हिदायत दी गई. इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि सभी 23 पंचायत में लगे सर्वे कर्ताओं को पत्र लिखकर अधतन स्थिति से अवगत कराया गया है. साथ ही पंचायतों में कैंप मोड में एवं आवासन कर सर्वे कार्य को निर्धारित तिथि तक संपादित करने तथा लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि रामपुर, लक्ष्मीपुर एवं लालगंज पंचायत में सर्वे का आंकड़ा बेहद निराशाजनक है. तीनों पंचायत के सर्वेक्षण कर्ताओं से कारण पृछा कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के सर्वेक्षण में सुस्ती बरतने वाले पांच सर्वे कर्ताओं से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बताया कि बुधवार तक सामान्य वर्ग के 19 हजार 226 परिवारों का सर्वेक्षण हुआ है. वहीं एससी-एसटी वर्ग के छह हजार 491 परिवारों का नाम सर्वेक्षण सूची में दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel