तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं कमेटी के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है प्रचार-प्रसार छातापुर मिडिल स्कूल छातापुर परिसर में तीन दिवसीय कबीर मत सत्संग सह प्रवचन का वार्षिक सम्मेलन 21 से 23 दिसंबर तक होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र भगत के नेतृत्व में सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. सदस्य हीरालाल साह एवं शिक्षक पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा. कबीर मत के बाबा बैजनाथ दास के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है. सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम में संत महात्माओं का आगमन होगा. इसमें मुख्य रूप से दरभंगा गौरा निशिहारा के संत राज करण साहेब, पूर्णिया से जयस्वरूप साहेब, नेपाल से मनमोहन साहेब, बेलसारा से रामस्वरूप साहेब, मधेपुरा से असंगस्वरूप साहेब, जगता से शैलेंद्र साहेब के अलावा नाथपुर से महेंद्र साहेब, परसाही से अयोधी बाबा, हसनपुर से उपेंद्र साहेब, मानगंज से बेचन साहेब, हरिहरपुर से हरिओम साहेब, भरतपुर से ध्यानी साहेब शामिल होंगे. बताया कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले सत्संगी व धर्मप्रेमियों के आवासन, मूलभूत सुविधा, भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए इलाके में प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है. सदस्य विजेंद्र उर्फ बौआ मंडल, रामलखन पासवान, अरूण बहरखेर, सकलदेव राम, उपमुखिया संजीव सहनी, धनिलाल मलाकार सहित बाजार वासी तैयारी में सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

