सुपौल. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को बड़ी सौगात मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सुपौल जिले के 02 लाख 80 हजार 560 लाभुकों को 31.23 करोड़ खाते में पेंशन की राशि भेजी गई. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 73,316 लाभार्थी, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 1,61,732 लाभार्थी, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 16, 939 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 11,542 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 16 हजार 13 लाभार्थी एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 01 हजार 18 लाभार्थी को कुल 31.23 करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजी गयी. इस अवसर पर सुपौल जिला मुख्यालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की. इसमें 100 से अधिक पेंशनधारियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और सरकार के प्रति आभार जताया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित योग्य लाभुकों की पहचान कर उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सारा असरफ और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

