13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी

सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है

– ईद और रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक पिपरा. ईद और रामनवमी त्योहार की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शांति समिति की बैठक हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व के त्योहारों की तरह इस बार भी प्रशासन को सहयोग की उम्मीद है. सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, इसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहेगी, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है. कहा कि किसी भी अफवाह को सोशल मीडिया पर नहीं फैलाएं, बल्कि सीधे प्रशासन से संपर्क करें. कंट्रोल रूम और प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल एक्टिव रहेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी उमा कुमारी ने कहा कि प्रशासन सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. नागरिकों से अपील किया कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुअनि मुकेश कुमार ने कहा कि त्योहारों का मकसद भाईचारे को बढ़ावा देना है. सभी को मिलकर इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मन्नू, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, एम वली, दुर्गानंद मंडल, शत्रुघन यादव उर्फ बुच्चन जी, पंकज कमार, प्रमोद खां, राजकुमार पोद्दार, शिव शंकर झा उर्फ बुच्चन जी, उद्यानंद विश्वास, किशोर सिंह, लेख नारायण पोद्दार, मो इरफान, पुरुषोत्तम चौधरी, नटवर मंडल, जयकुमार चौधरी, जगदीश विश्वास, अशोक यादव, जेपी यादव, सत्येंद्र यादव, आशीष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel