9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल टेबलेट

उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के सिमराही स्थित यदुनाथ मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दोनों अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाकर की. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने क्रमवार सभी बच्चों को दवा खिलाई. जानकारी अनुसार, इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया जा रहा है. जो बच्चे इस दिन छूट जाएंगे, उन्हें आगामी 29 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए सबसे जरूरी है स्वच्छता है. जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रह पाएंगे. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता दें. वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा सुरक्षित है. सामान्यतः इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता. हालांकि, जिन बच्चों के पेट में कीड़े अधिक संख्या में होंगे, उनमें हल्की उल्टी की संभावना हो सकती है. ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है. किसी भी परेशानी की सूचना तत्काल इस टीम को दी जा सकती है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य कर्मी तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel