16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई अल्बेंडाजोल की दवा

बच्चे मंगलवार को दवा खाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें 19 सितंबर को मॉपअप राउंड के दौरान दवा उपलब्ध कराई जाएगी

प्रतापगंज. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को भवानीपुर उत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 91 (मुस्लिम टोला) में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज के डॉ ललित कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रफुल्ल प्रियदर्शी, यूनिसेफ प्रतिनिधि अरविंद झा, आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही. डॉ ललित कुमार ने बताया कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने के लिए 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया है. इसके तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी और निजी विद्यालयों में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली (400 एमजी) दी गई. जो बच्चे मंगलवार को दवा खाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें 19 सितंबर को मॉपअप राउंड के दौरान दवा उपलब्ध कराई जाएगी. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा सुनिश्चित की जा सके, ताकि जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel