23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि उत्पादन में होगी वृद्धि, बाढ़ से होने वाले नुकसान में भी आएगी कमी

कोसी मेची लिंक परियोजना से संबंधित स्थलों का डीएम ने किया निरीक्षण

– कोसी मेची लिंक परियोजना से संबंधित स्थलों का डीएम ने किया निरीक्षण सुपौल. वीरपुर क्षेत्र में प्रस्तावित कोसी-मेची लिंक परियोजना से संबंधित विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी सावन कुमार ने किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित परियोजना के लिए स्थल की भौगोलिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक उपयुक्तता का आकलन करना था, ताकि परियोजना को व्यावहारिक एवं प्रभावी रूप में क्रियान्वित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित चैनल मार्ग, तटबंध क्षेत्र व जल प्रवाह से संबंधित संभावित संरचनात्मक स्थलों का गहन अवलोकन किया. इस क्रम में उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अभियंताओं से परियोजना की प्रस्तावित रूपरेखा, संभावित लाभ, तकनीकी चुनौतियां व आवश्यक पूर्व-तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. पंप हाउस व जल संरचना स्थलों का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा परियोजना से जुड़े प्रस्तावित पंप हाउस एवं अन्य जल संरचना स्थलों का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने इन स्थलों पर जल स्तर, मौजूदा संरचनाओं की स्थिति व आसपास के क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय स्थल की भौतिक स्थिति, बाढ़ जोखिम, पर्यावरणीय पहलुओं एवं स्थानीय आवश्यकताओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा उत्पन्न न हो. क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बनेगी परियोजना निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि प्रस्तावित कोसी- मेची लिंक परियोजना भविष्य में क्षेत्र के जल संसाधन प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि बाढ़ से होने वाले नुकसान में भी उल्लेखनीय कमी आएगी. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक सर्वेक्षण, तकनीकी अध्ययन एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की प्रत्येक अवस्था में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, एसडीएम नीरज कुमार, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, अभियंता, तकनीकी विशेषज्ञ, सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel