त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित साइंस कॉलेज के समीप गुरुवार को एक युवक को पांच नामजद और पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. घटना को लेकर अपहृत की मां जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड 4 निवासी जहिरा खातून ने गुरुवार की शाम थाना पहुंचकर अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया. दर्ज केस में जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव निवासी संजय कुमार, हुरसैन कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, करण कुमार, पप्पू कुमार यादव एवं चार-पांच अज्ञात को आरोपी बनाया है. एसडीपीओ विपिन कुमार ने प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. जिसमें सब इंस्पेक्टर रंजीत मंडल, सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर तनूजा कुमारी, सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, पीटीसी सन्नी कुमार और पुलिस बल को शामिल किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत युवक मो आमिर को घटना के महज छह घंटे बाद ही थाना क्षेत्र के मिरजावा स्कूल के समीप से गुरुवार की रात सकुशल बरामद कर लिया. जबकि पुलिस के छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपहरणकर्ता अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बरामद अपहृत युवक को बयान के लिए सुपौल न्यायालय भेज दिया है. साथ ही घटना में संलिप्त सभी अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

