जदिया. ईद व रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन सहित जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि ईद एवं रामनवमी पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है, जिसे शांति व सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए. कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि या माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगा. उन्होंने सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी. कहा कि चिन्हित संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं रामनवमी पर्व के दौरान शोभायात्रा में डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाते पकड़े जाने पर डीजे संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ उनके डीजे को जब्त कर लिया जाएगा. कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन किया. इस मौके पर संजय अग्रवाल, श्याम यादव, रामानंद यादव, कुलदीप मेहता, कामरान निजामी, मोहन सिंह, भूषण दिवाकर, कमल ठाकुर, गुड्डू, रिजवान आलम, बीरेंद्र यादव, मो शोएब, देवेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, शत्रुघ्न ठाकुर, मो अली हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है