10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुपौल में दुर्गा पूजा धूमधाम से जारी

श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला. इस दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की गई.

– शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य रूप से सजाया गया मंदिर – बुधवार को मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की होगी पूजा अर्चना सुपौल जिले में दुर्गा पूजा का पर्व इस समय पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला. इस दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की गई. सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और देर रात तक भक्तिमय माहौल बना रहा. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पूजा-पंडालों की भव्यता देखते ही बन रही है. निराला नगर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, उत्तर हटखोला रोड स्थित मालगोदाम दुर्गा मंदिर, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सुखपुर, बरूआरी, बरैल, परसरमा समेत कई जगहों पर माता भगवती की भक्ति धूमधाम से की गई. मंदिरों और पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी लड़ियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रीति से खोंईछा भरकर मन्नतें मांगीं. आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि देवी का यह स्वरूप उनके नाम की तरह ही है. महागौरी श्वेत वर्ण की हैं और श्वेत आभूषण धारण करती हैं, इस कारण उन्हें “श्वेताबरी ” भी कहा जाता है. इस रूप में देवी का वाहन वृषभ है, जो उनकी शक्ति और धैर्य का प्रतीक है. पूरे शहर में आस्था और उत्सव का विशेष माहौल है. सुबह से ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बाजार में लगी रही जाम भीड़ बढ़ने के कारण बाजार और मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि यातायात पुलिस और मेला कमेटी के सदस्य लगातार जाम हटाने में जुटे रहे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े. रौशनी से जगमगाते मंदिर, भक्तों की उमंग, वैदिक मंत्रों की गूंज और माता रानी के जयकारों से पूरा सुपौल भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है. अष्टमी का पर्व जिलेवासियों के लिए श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम बन गया है, जिसमें हर उम्र और वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel