12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में एक नई रेल परियोजना का होगा शुभारंभ, निर्मली- गोरखपुर तक चलेगी ट्रेन : बिजेंद्र

225 के साथ फिर से बनेगी नीतीश सरकार: सांसद

– बीएन इंटर कॉलेज में निर्मली विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता सरायगढ़. सुपौल जिले में उद्योग धंधे लगाने को लेकर सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के गंगापुर गांव में और पिपरा प्रखंड में 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यहां उद्योग लगाकर बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा. उक्त बातें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही में एनडीए की कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले में एक नई रेल परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा. जो निर्मली से रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी होकर गोरखपुर तक जाएगी. इसके लिए भी काम शुरू किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोसी मेची लिंक परियोजना विकास की नई दिशा दी जाएगी. सुपौल जिले में देश का पांचवां एसएसबी सेंटर आसनपुर कुपहा में खोला गया है. बकौर में एशिया महादेश के सबसे बड़ा पुल बन रहा है. उन्होंने कहा कि निर्मली विधानसभा अंतर्गत चार राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया है. जो यहां के लोगों को यातायात करने में सुलभ होता है. सड़क बनने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्य के लोग तटबंध के भीतर में आकर ककड़ी , खीरा सहित अन्य प्रकार के खेती करते हैं. किसानों को भी खेत के बदले में मुआवजा देते हैं. पंजाब हरियाणा के मजदूर यहां से ककड़ी, खीरा सहित अन्य सामग्री देश के विभिन्न बाजारों में भेजते हैं. सड़क बनने से दूर-दूर से लोग यहां बांस खरीदने के लिए आते हैं. जिससे किसानों को काफी लाभ पहुंचता है. कहा कि बदलते बिहार में तेजी से विकास हुआ है. जिसमें बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया गया है. लालटेन युग हो गया समाप्त : नगर विकास मंत्री नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विश्वकर्मा नीतीश कुमार और सुपौल के विश्वकर्मा विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में तेजी से विकास हुआ है. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री देने के बाद बिहार के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली बिल नहीं देना पड़ता है. 400 रुपये वृद्धा पेंशन की राशि को 1100 रुपये कर दिया गया है. जो मिलना भी प्रारंभ हो गया है. बिहार में सभी वर्ग के लोगों के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया है. महिलाओं के खाते में रोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिया गया. नगर विकास मंत्री ने कहा कि बढ़ते बिहार चमकते बिहार में लालटेन का युग अब समाप्त हो गया है. अब आधुनिक बिहार है. अब बिहार में लालटेन की जगह भैपर लाइट वाला बिहार बन गया है. 2005 के बाद मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, एएनएम कॉलेज अन्य प्रकार के विकास कार्य किए गए है. नौकरी के बदले जमीन लेने का कार्य किये लालू प्रसाद : सांसद एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा की लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने पर उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने का काम किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजना चलाकर बिहार के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क घटकर 100 रुपये कर दिया गया है. सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की गई है. 225 के साथ फिर से बनेगी नीतीश सरकार: सांसद बाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुशवाहा ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 225 से अधिक सीट से जीतकर नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की. बिहार का तेजी से हो रहा विकास : विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में तेजी से विकास हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजना चलाकर सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है. प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय खोला गया है. सम्मेलन को त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती, पिपरा विधायक राम विलास कामत, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, रालोमो के चंदन बागची, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय प्रकाश गोईत, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्रऋषि देव, रालोमो जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार, लोजपा आर जिला अध्यक्ष गौतम शेखर, हम जिला अध्यक्ष चक्रधर ऋषि देव भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार राय आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर अमर कुमार चौधरी, बैद्यनाथ यादव, खुर्शीद आलम ओमप्रकाश यादव, गौतम कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, पूनम देवी, भारती मेहता, सुमनचंद, इंदिरा कुमारी, विजय कुमार यादव, मनोज यादव, प्रभु कुमार मेहता, सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, किशन मंडल, सूर्य नारायण मेहता, कमल यादव, नथुनी मंडल, सियाराम मंडल, शिवराम यादव, शंभू सिंह, रामनंदन मेहता, वीरेंद्र मंडल, मुकेश मेहता, स्मृति कुमारी, रूपेश मेहता, रामचंद्र यादव, सुभाष यादव, राजेंद्र साह, लक्ष्मी मंडल, प्रयाग शर्मा, किशोर ठाकुर, चंदन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel