वीरपुर. पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं. इसी के निमित्त गुरुवार को स्थानीय ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां एक दर्जन रक्तवीरों ने रक्तदान किया. इस मौके पर जिला महामंत्री केशव गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष किरण कुशवाहा, जिला मंत्री आशीष देव, मंडल अध्यक्ष अभय जैन, महानन्द झा, पवन मेहता, सुरेन्द्र मेहता, चन्दन देव, सुशील मेहता, अनीश झा, निखिल सौरभ झा, विजय साह, डीएस डॉ सुशील कुमार, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, बसंतपुर पीएचसी के प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी किरण मिश्रा, ठाकुर चन्दन सिंह, स्तुति प्रिया, ज्योति जांगिड, दीपशिखा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

