21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलूच, सिंध व पीओके को आजाद करे पाक : इंद्रेश

सुपौल : कश्मीर में पाकिस्तान की दखलंदाजी पूरी तरह अवैध, अमानवीय व असंवैधानिक है. पाकिस्तान खुद 1947 में अंग्रेजों के पड़यंत्र व खून-खराबे से बना देश है. पाकिस्तान स्वयं बलूच, पखतून, सिंधी, गिलगिट व बालटिस्तान के साथ-साथ पाक अधिकृत कश्मीर में बसे लोगों की आवाज को टैंक और तोपों से कुचल रहा है. पाकिस्तान के […]

सुपौल : कश्मीर में पाकिस्तान की दखलंदाजी पूरी तरह अवैध, अमानवीय व असंवैधानिक है. पाकिस्तान खुद 1947 में अंग्रेजों के पड़यंत्र व खून-खराबे से बना देश है. पाकिस्तान स्वयं बलूच, पखतून, सिंधी, गिलगिट व बालटिस्तान के साथ-साथ पाक अधिकृत कश्मीर में बसे लोगों की आवाज को टैंक और तोपों से कुचल रहा है. पाकिस्तान के हाथ खून से रंगे हुए हैं. उनके द्वारा दो लाख लोगों का कत्ल किया गया और करीब 10 लाख लोगों को उजाड़ा गया है. यह बातें आरएसएस के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य सह प्रमुख वक्ता इंद्रेश कुमार ने बुधवार की किसान भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा. श्री कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की 65 प्रतिशत भूमि पर बलूच, सिंधी व पाक अधिकृत कश्मीरी रहते हैं. जिनकी जनसंख्या 45 प्रतिशत से अधिक है.

पाकिस्तान को उन्हें आजाद करना चाहिये तथा हिंदुस्तान के कश्मीर में अलगाव तथा आतंक की खेती बंद करना चाहिये. श्री कुमार ने जम्मू कश्मीर में लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए अलगाववादियों से ही नहीं बल्कि सभी लोगों से बात करनी चाहिये. साथ ही वहां शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सम्मान सुनिश्चित करना चाहिये. उन्होंने भारत सरकार द्वारा अलगावादी व आतंकवादियों को दी जा रही सुरक्षा व सुविधा को भी रद्द करने की मांग की. राम जन्म भूमि मुद्दे पर न्यायालय से भी ईश्वरीय सत्य के अनुरूप संज्ञान लेने का अनुरोध किया. कहा यह स्थान विवाद का नहीं बल्कि श्रद्धा का है. इसलिये सभी लोगों को मिलकर सम्मान पूर्वक मंदिर का निर्माण करना चाहिये. इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय विभाग के क्षेत्र प्रमुख सुबेदार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, प्रदीप जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें