रोते-बिलखते परिजन.
Advertisement
गोनहा बड़ी नहर में मिला लापता युवक का शव
रोते-बिलखते परिजन. परिजनों में मचा कोहराम पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी युवक बमबम स्वर्णकार एक सप्ताह से लापता था. सोमवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा बड़ी नहर में बोरे में बंद शव मिलने के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे. वहां बमबम का शव देख कर उनमें कोहराम […]
परिजनों में मचा कोहराम
पिपरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बाजार वार्ड नंबर 12 निवासी युवक बमबम स्वर्णकार एक सप्ताह से लापता था. सोमवार को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा बड़ी नहर में बोरे में बंद शव मिलने के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे. वहां बमबम का शव देख कर उनमें कोहराम मच गया. मृतक बमबम स्वर्णकार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके दो छोटे मासूम बच्चों में छह वर्षीय नीतीश कुमार व ढाई वर्षीय पूजा है. पत्नी रीना देवी अपने दोनों बच्चों के साथ रक्षा बंधन में मायके गयी थी. पति के हत्या की खबर के बाद सोमवार की संध्या वह पिपरा आयी. पति के क्षत-विक्षत शव को देखते ही वह बेहोश हो गयी.
बमबम की मां सलिता देवी व दादी का ही रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक युवक के पिता चंद्रकिशोर स्वर्णकार बाजार में साइकिल की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं. मृतक बमबम के शव का पोस्टर्माटम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया. चंद्रकिशोर अपनी बहु, पत्नी और मां को ढांढ़स दे रहे हैं. अकेले पड़ते ही रो पड़ते हैं और पूछते हैं कि आखिर उनके बेटे की क्यों कोई हत्या कर सकता है. इस बीच पुलिस हत्या के कारणों व हत्यारों को तलाशने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement