सुपौल : पूर्व सांसद श्री आनन्द मोहन की सम्मानजनक रिहाई एवं जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ‘फ्रेंड्स ऑफ़ आनन्द’ द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया के ‘स्मृति दिवस’ 17 अक्टूबर को सुपौल जिला मुख्यालय पर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त निर्णय शहर के व्यापार संघ के सभागार में ‘जस्टिस फॉर आनन्द मोहन’ के बैनर तले फ्रेंड्स ऑफ़ आनन्द से जुड़े छात्र युवा संगठनों की संपन्न एक महत्वपूर्ण बैठक में ली गयी. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में पहुंचे संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतन आनन्द के नेतृत्व में 17 अक्टूबर 2016 को आहूत इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
वीरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लाल मोहन रस्तोगी की अध्यक्षता और वार्ड पार्षद ध्यानी यादव के संचालन में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पूर्व सांसद श्री मोहन की जेल यातना आम लोगों को अखर रही है. इस मौके पर ‘फ्रेंड्स ऑफ़ आनन्द’ की छात्र इकाई का गठन भी किया गया. जिसने अंकित कुमार दास के अध्यक्ष, सुमित पासवान ‘सुमन’ को उपाध्यक्ष एवं मो. करीम को महासचिव मनोनित किया गया.