वीरपुर.सशस्त्र सीमा बल का 62 वां स्थापना दिवस शनिवार को 45वीं वाहिनी, एसएसबी वीरपुर में अत्यंत हर्षोल्लास, गौरव एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. यह समारोह बल की गौरवशाली परंपरा, अनुशासन तथा राष्ट्र सेवा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा. इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि कमांडेंट गौरव सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम में वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, उप कमांडेंट सुमन सौरभ, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत एसएसबी के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों तथा सीमा सुरक्षा में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए की गई. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों एवं जवानों के समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं त्याग की सराहना की. भविष्य में भी इसी निष्ठा और उत्साह के साथ राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने हेतु केंद्रीय विद्यालय (के.वि.) के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. जिन्हें दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया. समारोह का मुख्य आकर्षण एसएसबी डॉग शो रहा. जिसमें श्वान दस्ते की उत्कृष्ट प्रशिक्षण क्षमता, अनुशासन एवं कार्यकुशलता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया. सौहार्द, आपसी मेल-जोल एवं उल्लास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जलेबी रेस तथा म्यूजिकल चेयर जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का समापन गर्व, एकता एवं सौहार्द के भाव के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

