सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने बुधवार को एनएच 327 ए पर विश्वकर्मा चौक भपटियाही बाजार के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान में 150 से अधिक बाइक सहित अन्य वाहनों का जांच किया गया, जिसमें जांच के दौरान बाइक की डिक्की, हैलमेट ट्रिपल लोडिंग सहित वाहनों की कागजातों की जांच की गई. थानाध्यक्ष प्रदेश दुबे ने बताया कि सात वाहनों से कुल 32 हजार रुपये का फाइन काटा गया. 25 वाहन चालकों को हेलमेट नहीं होने के कारण उन्हें एक मौका देकर हेलमेट खरीद करने को कहा गया. सभी बाइक चालकों द्वारा हेलमेट खरीद करने के बाद बाइक चालकों को फाइन से मुक्त कर दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि नए साल के अवसर पर बिना हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को जिंदगी कितना अनमोल है. उसके बारे में समझाया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि दूसरी बार बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जाने पर फाइन काटा जायेगा. पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने को लेकर फर्जी वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

