किसनपुर मुख्य अभियंता के आदेश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है.विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा पत्रांक 629 दिनांक 28 फरवरी 2014 के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में तीन स्थानों पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ट्रांसफारमर लगाने का निर्देश दिया गया था. इस आदेश के करीब एक वर्ष बाद स्थिति यह है कि मात्र एक स्थान पर ट्रांसफारमर लगाया जा सका है. शिवपुरी पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी झरी लाल सादा ने बताया कि पुनर्वास स्थित मदरसा के समीप 63 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया जाना था. लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव के लोग आदेश के एक वर्ष बाद भी कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं.इस बाबत पूछने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार पासवान ने बताया कि एक स्थान पर ट्रांसफारमर लगाया गया है.शेष दोनों स्थान पर शीघ्र ही ट्रांसफारमर स्थापित किया जायेगा.
मुख्य अभियंता के आदेश के बावजूद नहीं लगा ट्रांसफारमर
किसनपुर मुख्य अभियंता के आदेश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है.विभागीय अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा पत्रांक 629 दिनांक 28 फरवरी 2014 के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement