प्रतापगंज : प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार की देख-रेख में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. जिसमें भूपणनारायण यादव प्रखंड प्रमुख तथा संतोष कुमार उप प्रमुख निर्विरोध चुने गये. निर्वाची सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इसकी घोषणा की गयी.
Advertisement
भूपनारायण प्रखंड प्रमुख, संतोष बने उप प्रमुख
प्रतापगंज : प्रखंड स्थित टीसीपी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार की देख-रेख में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. जिसमें भूपणनारायण यादव प्रखंड प्रमुख तथा संतोष कुमार उप प्रमुख निर्विरोध चुने गये. निर्वाची सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इसकी घोषणा की गयी. इस बाबत आयोजित बैठक के प्रारंभ […]
इस बाबत आयोजित बैठक के प्रारंभ में निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी बारहों पंचायत समिति सदस्य को 12 बजे दिन तक चुनाव में भाग लेने की अपील की गयी. पहले प्रमुख पद के लिए नामांकन व जांच के लिये 20-20 मिनट का समय दिया गया. इस दौरान प्रमुख पद पर एक मात्र भूपनारायण यादव एवं उप प्रमुख पद पर एक मात्र संतोष कुमार ने नामांकन दाखिल किया.
दोनों पद पर एक ही प्रत्याशी रहने के कारण उन दोनों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया. साथ ही पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर भूप नारायण यादव, संतोष कुमार, विद्यानंद दास, मोहन कामेत, बीबी लाजीना, सुकरिता देवी, ममता देवी उपस्थित थे.
जबकि पंसस नीलम देवी, अमोल भारती, डेजी रानी, राज कुमारी देवी व सैफुल्लाह अंसारी अनुपस्थित रहे. निर्वाचन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख का अबीर गुलाल तथा फूल-माला से स्वागत किया. प्रमुख व उप प्रमुख ने अपने सहयोगी व समर्थकों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार झा तथा कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह मौजूद थे. बीडीओ राजाराम पासवान, सीओ मो अबू नसर, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी, राम छबीला सिंह, अरुण कुमार यादव व सशस्त्र बल मौके पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement