त्रिवेणीगंज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम विनय कुमार सिंह ने की.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले बैठक, स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किये जाने का निर्णय
त्रिवेणीगंज : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम विनय कुमार सिंह ने की. बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार […]
बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाये जाने एवं मुख्य समारोह हर साल की भांति इस साल भी अनुमंडल परिसर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
वहीं बैठक में झंडोत्तोलन के पश्चात क्षेत्र के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा व बाल विवाह, शराबबंदी पर झांकी निकाले जाने का निर्णय लिया गया. झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रभात फेरी हेतु विद्यालयों को तैयारी की सूचना दिए जाने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया.
मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम आयोजन के साथ आम लोगों से मुख्य समारोह को सफल बनाने तथा सहयोग की अपील की. बैठक में बीईओ पूनम सिन्हा, संतोष कुमार झा, कौशल्या नंदन तरुण,भूमि प्रसाद साह,कमाल खान, रविनंदन यादव, हेमेंद्र कुमार,अरविंद राय, रीता कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement