भीमनगर : नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार की संध्या एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी बेनलीपट्टी द्वारा 4.75 किलो गांजा के साथ एक बाइक को जब्त किया गया.
Advertisement
4.75 किलो गांजा के साथ बाइक जब्त, कारोबारी फरार
भीमनगर : नववर्ष के प्रथम दिन बुधवार की संध्या एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी बेनलीपट्टी द्वारा 4.75 किलो गांजा के साथ एक बाइक को जब्त किया गया. कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 200 के समीप गांजे की खेप नेपाल से भारत आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्यवाही […]
कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 200 के समीप गांजे की खेप नेपाल से भारत आने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्यवाही हेतु असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्वप्न राय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनय कुमार एक्का तथा कास्टेबल कदम कुमार रोहित व हेमंत गुप्ता चिह्नित स्थान पर नाका के लिए रवाना हुए. काफी समय बीतने के बाद बाइक से एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से भारत की ओर आते हुए दिखा.
नाका पार्टी उसे पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, उसकी बाइक सीमा स्तंभ संख्या 200 के समीप बालू रहने के कारण फंस गयी और तस्कर नाका पार्टी को अपनी आते देख बाइक तथा उस पर रखे गांजे को छोड़कर नेपाल प्रभाग की ओर भाग निकला. जब्त की गयी 4.75 किलो गांजा तथा नेपाली नंबर बाइक को कागजी कार्यवाही के बाद वीरपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement