Advertisement
पुल व डायवर्सन ध्वस्त होने के बाद चचरी पुल ही सहारा
उक्त सड़क मार्ग में चिलौनी नदी पर बने डायवर्सन के ध्वस्त होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मचहा, कुशहा, मयूरवा गांव समेत मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव लाही, बरियाही, गड़हा, बथान परसा आदि गांवों के एक बड़ी आबादी का प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र तक आने का इस सड़क मार्ग से सड़क संपर्क भंग […]
उक्त सड़क मार्ग में चिलौनी नदी पर बने डायवर्सन के ध्वस्त होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मचहा, कुशहा, मयूरवा गांव समेत मधेपुरा जिला के सीमावर्ती गांव लाही, बरियाही, गड़हा, बथान परसा आदि गांवों के एक बड़ी आबादी का प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र तक आने का इस सड़क मार्ग से सड़क संपर्क भंग हो गया.
मालूम हो कि मुख्यालय क्षेत्र से मचहा जाने वाली सड़क मार्ग में चिलौनी नदी पर बना क्षतिग्रस्त डायवर्सन 07 पायों वाला पुल करीब 03 वर्ष पूर्व भी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण ध्वस्त हो गया था. तब आनन-फानन में विभागीय स्तर पर उक्त सड़क मार्ग में बसे आबादी के लोगों के आवागमन की सुविधा बहाल करने को लेकर डायवर्सन का निर्माण कराया गया था.
जिसके ध्वस्त होने के बाद ग्रामीणों के सहयोग के आवागमन बहाल करने के लिये अस्थायी चचरी का निर्माण कराया. जिसके बाद चचरी पुल ही लोगों के आवागमन का सहारा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल निर्माण कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement