त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव अंतर्गत कुशहा वार्ड नंबर 13 में रविवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज-प्रतापगंज पक्की सड़क मार्ग में अज्ञात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना के बाद अज्ञात स्कॉर्पियो चालक घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 कुशहा गांव निवासी 50 वर्षीय किसान सोमन यादव रविवार की देर संध्या अपने खेत से वापस अपने घर आ रहे थे.
उसी क्रम में वार्ड अंतर्गत ही प्रतापगंज-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में प्रतापगंज की ओर से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दिया. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.